Site icon The News15

Kalyanpur : अंचल कार्यालय पर भाकपा माले का धरना सभा

दीपक तिवारी

समस्तीपुर/कल्याणपुर। भाकपा माले के द्वारा ‘हक दो-वादा निभाओ’ अभियान के तहत प्रखंड सचिव दिनेश कुमार की अध्यक्षता में जिले के कल्याणपुर अंचल कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना दिया गया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में दो लाख रुपये आर्थिक मदद के वास्ते 70 हजार रुपये से कम का आय प्रमाण पत्र के लिये चार सौ आवेदन अंचलाधिकारी को सौंपा गया।इस मामले कार्यवाई की मांग की गई। इस दौरान अंचलाधिकारी ने धरना स्थल पर स्वयं पहुंचकर एवं ग्यारह सूत्री मांगों पर अविलंब कारवाई करने का आश्वासन दिया। बतौर वक्ता सुखलाल यादव,रंजीत राम,विक्की साह राजेंद्र पासवान, दशरथ दास,राम प्रवेश कुशवाहा, बोएलाल सास,घुना साह ,बेचन कुमार आदि ने सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान भूमिहीनों को बास्तगीत पर्चा और आवास देने, दलित टोले में संपर्क सड़क बनाने, राजस्व कर्मचारीयों के मनमानी पर रोक लगाने, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा सेविकाओं से नजराना वसूली पर रोक लगाने आदि की मांग धरना के माध्यम से की गई।

Exit mobile version