The News15

नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestRedditWhatsappInstagram

राजापाकर। लगुरांव बिलंदपुर पंचायत के मुहम्मद सैदपुर गांव स्थित ब्रह्म स्थान परिसर में आयोजित 9 दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ के आयोजन को लेकर बुधवार को 551 कन्याओं द्वारा  हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ  हर्षोल्लास पूर्वक कलश यात्रा निकाली गई। कौनहारा घाट हाजीपुर से गंगाजल सपहा मठ दयालपुर लाया गया। जहां से बैदिक मंत्रोच्चारण पूजन पाठ उपरांत महिलाओं द्वारा कलश में गंगाजल भरकर कलश यात्रा शुरू हुई जो विभिन्न चौक चौराहों शनीचर हाट चौक पोस्ट ऑफिस चौक हाई स्कूल चौक होते हुए का भ्रमण करते हुए सैदपुर ग्राम स्थित ब्रह्मस्थान पूजा स्थल को पहुंची। महायज्ञ के आयोजन को ले विभिन्न देवी देवताओं की 51 मूर्तियां प्रतिस्थापित की गई है।वही पूजा समिति द्वारा भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है। मौके पर मेले का भी आयोजन किया गया है। विभिन्न सौंदर्य प्रसाधनों एवं मिठाईयां की दुकानें सजी है। कलश यात्रा देखने के लिए रास्ते में दोनों किनारे महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ देखी गई। भक्तिमय गानों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। महायज्ञ के व्यवस्थापकों में राम बिंपीन दास, दयालपुर मठ के महंत राम बजरंग दास,  विनोद दास ,राम बालक दास कलश यात्रा में शामिल हुए .यग कार्य में सहयोग करने वालों में नन्की भगत, मंगल राय, पप्पू कुमार ,रामाश्रय राय, नरेश राय, शंकर राय आदि शामिल हैं।