The News15

जेवीसीसी लाफ्टर क्लब ने मनाया विश्व हंसी दिवस

Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। सेक्टर 21 स्थित जलवायु विहार कम्युनिटी सेंटर में जेवीसीसी लाफ्टर कल्ब ने शनिवार को विश्व हंसी दिवस का आयोजन किया। इस दौरान जेवीसीसी लाफ्टर क्लब ने हंसी योग सत्र, हंसी प्रतियोगिता, गायन और नृत्य समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान नोएडा, दिल्ली और गुड़गांव से लगभग 400 लोग शामिल हुए।

विश्व हंसी दिवस हर साल मई के पहले रविवार को मनाया जाता है। इसे 1998 में मुंबई में विश्व भर में हंसी योग आंदोलन के संस्थापक डॉ. मदन कटारिया ने हंसो और दूसरों को हंसाओ, तनाव और चिंता से मुक्ति मिलेगी, लक्ष्य को लेकर शुरू किया था। हंसी योग आंदोलन की लोकप्रियता कुछ ही वर्षों में कई गुना बढ़ गई है। अब विश्व के 120 से अधिक देशों में हजारों लाफ्टर क्लब खुल चुके हैं। हंसी योग सकारात्मक ऊर्जा को तो बढ़ाता ही है, समान विचारधारा वाले लोगों को एकजुट भी करने में सहायक होता है।