ऋषि तिवारी
नोएडा। अवनीश सक्सेना माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर द्वारा दीवानी न्यायालय गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रात 10 बजे दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। उक्त अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित हुयें। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार जनपद गौतमबुद्व नगर में जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मुख्यालय व तहसील स्तर पर किया गया।
बता दे कि अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ऋचा उपाध्याय ने बताया गया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय गौतमबुद्धनगर में किया गया। जिसमें जनपद न्यायालय में कार्यरत न्यायिक अधिकारीग द्वारा कुल 160500 वाद तथा प्री-लिटिगेशन स्तर पर राजस्व न्यायालय द्वारा 91265 मामले तथा बैंक द्वारा 365 मामलें, एनपीसीएल द्वारा 112 मामलें व यूपीपीसीएल द्वारा 2680 मामलें तथा श्रम न्यायालय द्वारा 113 मामलों का निस्तारण कर धनराशि 2478991 रुपए प्राप्त किये गए। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा 7272 मामलों का निस्तारण किया गया। बीएसएनएल द्वारा 25 मामलें तथा तथा यातायात विभाग द्वारा 300202 मामलांें का निस्तारण किया गया।
परिवहन विभाग द्वारा 23963 मामलों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार प्री-लिटिगेशन के 429171 मामलें निस्तारित हुये। उन्होंने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 589671 वाद निस्तारित किए गए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में नोएडा प्राधिकरण के 3099 मामलें, यमुना प्राधिकरण के 46 मामलें निस्तारित हुये। वहीं पुलिस विभाग द्वारा 7272 मामलों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार आदि समस्त विभागों से प्राप्त विवरण के अनुसार राजस्व के 91265 वाद निस्तारित हुए।