जेपी नड्डा का ‘नीतीश-मंत्र’ जाप, क्या बिहार में बनेगा भाजपा का ‘राज-मंत्र’?

0
47
Spread the love

 बिहार की सियासत में हलचल

दीपक कुमार तिवारी

पटना। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज से 2 दिन बिहार के दौरे पर हैं। उनके दौरे के कई राजनैतिक और कूटनीति के मायने निकाले जा रहे हैं। वैसे तो जेपी नड्डा बिहार में कई स्वास्थ्य सेवाओं के उद्घाटन के लिए बिहार आए हैं लेकिन वह दरभंगा के एम्स की जमीन और निर्माण में आ रही दिक्कतों को समझने भी जाएंगे। इस बीच उनका कार्यक्रम पटना के अलावा मुजफ्फरपुर में भी है। लेकिन इस यात्रा के कई अहम राजनीतिक पहलू भी हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते जगत प्रकाश नड्डा ने सबसे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास जाकर मुलाकात की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जगत प्रकाश नड्डा की ये मुलाकात करीब 25 मिनट तक चली। उनके साथ भाजपा के कई मंत्री भी थे। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद रहे। इस मुलाकात के दौरान जेपी नड्डा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही जलपान किया। नीतीश कुमार ने भी जेपी नड्डा का गर्म जोशी से स्वागत किया।
दरअसल, इस मुलाकात को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन के बल पर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है। इसलिए भी यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। वहीं, हाल तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की आमने-सामने की एक मुलाकात भी हुई थी। इस मुलाकात को लेकर बिहार के राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई। हालांकि यह मुलाकात सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर हुई। लेकिन भाजपा किसी तरह से कोई रिस्क लेने के मूड में नजर नहीं आती है। वह इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जरा भी इग्नोर करने के मूड में नहीं है।
ऐसा देखा गया है कि पिछली दफा बिहार में सत्ता परिवर्तन का कारण तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की एक छोटी सी मुलाकात ही बनी थी। यह साल 2021 था जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की एक छोटी सी मुलाकात बजट सत्र के दौरान हुई थी। उसके बाद बिहार में सत्ता परिवर्तन हो गया। लिहाजा, बीजेपी ऐसी कोई भी गलती नहीं करना चाहती जिससे नीतीश कुमार किसी भी तरह से आहत महसूस करें। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद यह बात एक बार फिर से दोहराई है कि वो दो बार गलती कर चुके हैं। अब किसी हाल में आरजेडी का साथ नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here