सुरेंद्र सिंह को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए जाने पर शिक्षकों में हर्ष

0
33
Spread the love

शुभचिंतकों द्वारा बधाइयों का सिलसिला जारी

अफजलगढ़। अनुभवी एवं वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र सिंह को विद्या विभूति सम्मान से सम्मानित किए जाने पर साथी शिक्षकों एवं उनके शुभचिंतकों में हर्ष की लहर है। इस सम्मान प्राप्ति पर क्षेत्र के अनेक शिक्षक स्वयं को गौरवांवित महसूस कर शिक्षक सुरेंद्र सिंह को उनके विद्यालय एवं आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं जो सिलसिला लगातार जारी है। बीते 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर यूपी के जनपद अमरोहा के कस्बा मंडी धनौरा में संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता एवं विश्व हिंदी मंच के अध्यक्ष यतींद्र कटारिया के संचालन में विश्व हिन्दी मंच द्वारा आयोजित भव्य समारोह में ज्ञान चारित्र्य एवं राष्ट्रीय मूल्यों के संवर्धन व भाषा एवं संस्कृति के अप्रतिम योगदान के लिए विकास खंड अफजलगढ़ क्षेत्र के संविलियन विद्यालय आसफाबाद चमन के सहायक अध्यापक सुरेंद्र सिंह को कार्यक्रम आयोजकों द्वारा विद्या विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया। सुरेंद्र सिंह को यह सम्मान पत्र केरल के महामहिम राज्यपाल एवं मूर्धन्य विद्वान आरिफ मोहम्मद खान व उपस्थित अन्य अतिथियों के कर कमलों से प्राप्त हुआ है। सुरेंद्र सिंह को मिले इस महत्वपूर्ण सम्मान पर क्षेत्र के अनेक शिक्षकों व उनके शुभचिंतकों एवं परिजनों में हर्ष की लहर है और उन्हें इस सम्मान प्राप्ति के लिए बधाइयां दी जा रही हैं। कार्यक्रम में संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार जोशी, महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सहित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर किरण हजारिका, राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अवनी सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक वीरेंद्र सिंह व रेल मंत्रालय भारत सरकार के विशेष कार्याधिकारी वीपी चौधरी आदि अनेक अनेक नामचीन राजनेताओं, शिक्षाविदों, साहित्यकारों, मूर्धन्य विद्वानों आदि की गौरवमयी उपस्थिति में मिले इस सम्मान पर शिक्षक सुरेंद्र सिंह ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कर हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार एवं विकास पर उनका उनका यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

एआरपी पूनम रानी भी सम्मानित

अफजलगढ़। मंडी धनौरा में गत दिनोंआयोजित हिंदी महोत्सव में सम्मानित हुए अफजलगढ़ क्षेत्र के शिक्षक सुरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी एवं उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की अफजलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष एआरपी पूनम रानी को भी इस कार्यक्रम में आयोजक टीम द्वारा उपस्थित अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया है। शिक्षिका पूनम रानी शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिए जाने के साथ-साथ संगठन में शिक्षिकाओं के हितार्थ कार्य करने में भी सक्रिय भूमिका निभाती है। उन्हें इस सम्मान की प्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here