The News15

Journalist Unity : पत्रकारों के मान सम्मान और अधिकार को किया गया राष्ट्रीय पत्रकार संगठन का गठन : जैन

Spread the love

Journalist Unity : वरिष्ठ पत्रकार ने कहा-पत्रकारों की लड़ाई के साथ ही समाज में होने वाले अन्याय के खिलाफ बनेंगे आवाज 

किरतपुर। जनपद बिजनौर के किरतपुर में वंश पैथोलॉजी लैब पर राष्ट्रीय पत्रकार संगठन का गठन किया गया, जिसमें ग्रामीण एवं शहरी पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने अपने विचारों से अवगत कराया। कार्यक्रम में इस बात पर चर्चा हुई कि आखिरकार संगठन बनाने की जरूरत क्यों पड़ी ?

इस अवसर पर पत्रकारों के मान सम्मान और अधिकार के मामले में पत्रकारों को उपेक्षित बताया गया। दरअसल यह संगठन वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र जैन की कड़ी मेहनत से खड़ा हुआ है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि यह संगठन केवल पत्रकारों के उत्पीड़न के लिए ही नहीं बनाया गया है बल्कि यह समाज में होने वाले अन्याय के खिलाफ भी काम करेगा। जिस व्यक्ति की फरियाद कोई नहीं सुनता है उसकी मदद संगठन करेगा। उन्होंने बताया कि यह संगठन समय-समय पर सामाजिक कार्य भी करता रहेगा। संगठन की मीटिंग के बाद सभी पत्रकारों ने किरतपुर थाना प्रभारी से मुलाकात कर संगठन की जानकारी दी। वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र जैन ने थाना प्रभारी को आश्वासन दिया कि हमारे संगठन के पत्रकार हमेशा निष्पक्ष, ईमानदारी से कानून को सहयोग करेंगे। उधर प्रभारी मनोज कुमार ने भी आश्वासन दिया कि पुलिस और कानून ईमानदार पत्रकारों की हमेशा इज्ज़त करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मिर्जा बेग मंडावर, पत्रकार कपिल रस्तोगी, मनोज कुमार, डॉक्टर विकास, रविकांत वर्मा, जोगेंद्र सिंह, योगेंद्र, पवन कुमार, जनेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, नंदराम, राजीव कुमार, मुसैब सिद्दीकी, देवेश राजपूत, मनोज कुमार, डॉक्टर हेमंत शर्मा, दिव्यम, अंकित आदी पत्रकार उपस्थित रहे।