Site icon

पुलिसकर्मी से पत्रकार ने पूछी नेम प्लेट तो मिला थप्पड़ 

गाजियाबाद की सुरेरी ग्राम सभा जगदीशपुर में गई पुलिस से बात करना पत्रकार को पड़ा महंगा 

गाज़ियाबाद। पत्रकार को पुलिसकर्मी से उसकी नेम प्लेट के बारे में बात करना महंगा पड़ गया।

नेम प्लेट पूछने पर पुलिसकर्मी आगबगूला हो गया और पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस कर्मी के पत्रकार को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल थाना सुरेरी अन्तर्गत ग्राम सभा जगदीशपुर में किसी मामले को लेकर 112 आपातकालीन की गाड़ी आयी हुई थी कि उसी दौरान रोहित मिश्रा पत्रकार उदन्त मार्तंड अखबार का पत्रकार खबर के सिलसिले में जानकारी लेने चला गया।

यह पत्रकार घटनास्थल पर जाकर पुलिसकर्मियों की वीडियो बनाने लगा। इस दौरान इस पत्रकार ने  पुलिसकर्मियों से पूछ लिया कि आप लोगों का नेम प्लेट कहा हैं। आप लोग किस थाने से हैं। इतने में  पुलिसकर्मी  आक्रोशित होकर पत्रकार के पर हमलावर हो गए।  उपस्थित दो पत्रकारों को को 3 पुलिस कर्मियों ने पीटना शुरू कर दिया । उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार पत्रकारों को अच्छा व्यवहार करने के लिए पुलिस को निर्देश दे रही है इधर पुलिसकर्मी पत्रकारों से बदसलूकी कर रहे हैं।
Exit mobile version