The News15

बिहार की भाभी जी का झारखंड पुलिस ने खोला राज

Spread the love

 काले कारोबार का सच जान कर आज भी रह जाएंगे दंग

 पटना/रांची। झारखंड की राजधानी रांची में धड़ल्ले से ब्राउन शुगर का काला कारोबार फल फूल रहा है। इसकी सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर इलाके से मुख्य सरगना कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कन्हैया की ओर से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की जा रही है।
इस सूचना के बाद जिले के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सिटी एसपी राजकुमार मेहता को कार्रवाई करने के लिए टीम बनाने के निर्देश दिए। जिसके तहत कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टिम ने विद्यानगर स्थित बड़ा मैदान के पास तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा। उनसे पूछताछ में ब्राउन शुगर के कारोबार का सरगना कन्हैया कुमार की पहचान हुई। इसके साथ हिमांशु ठाकुर और राकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।
इनके ड्रग्स पैडलर के पास से ब्राउन शुगर समेत चार मोबाइल फोन, एक बाइक और 2300 रुपए नगद बरामद किए गए हैं। इनके द्वारा पुड़िया बनाकर ब्राउन शुगर की बिक्री राजधानी रांची के अलग-अलग स्थान पर की जाती थी।
वही रांची पुलिस को ब्राउन शुगर के कारोबार के पीछे के गैंग का भी पता चला है। पूछताछ में कन्हैया कुमार ने बताया कि सासाराम की भाभी जी से ब्राउन शुगर लेकर रांची आती हैं और सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में बिक्री की जाती थी। सुखदेव नगर के विद्यानगर, करम चौक, हरमू मैदान, अरगोड़ा, हिनू और रांची रेलवे स्टेशन के पास ब्राउन शुगर की बिक्री की जाती थी।
सरगना कन्हैया ब्राउन शुगर की बिक्री के लिए अपने लड़कों को अलग-अलग स्थान पर रखता था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली और लगातार पुलिस इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी। वही सरगना कन्हैया कुमार की तलाश भी पुलिस को लंबे समय से थी और आखिरकार सही इनपुट्स के आधार पर पुलिस ने उसे धारदबोचा है। वही ब्राउन शुगर के सरगना कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी को लेकर सिटी एसपी राजकुमार मेहता की तरफ से पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।