लू के थपेड़ों और बारिश की बूंदों में भी कम नहीं हो रहा जीविका दीदियों का हौसला
पहले मतदान, फिर जलपान छोड़कर अपने सारे काम, चलो करें पहले मतदान।
भवेश कुमार
मुजफ्फरपुर। जिले के गांव-गांव में अब यह नारा हर जगह सुनने को मिल रहा है। लोकतंत्र की आस्था को मजबूत करते हुए जिले की जीविका दीदियाँ अब स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जुट गई है ।चाहे लू के थपेड़े हो या बारिश की बूंदे दीदियों को कोई अब तक रोक नहीं सकता। जीविका से जुड़े 6 लाख परिवार पूरी तरह से मतदान के लिए तैयार हैं ।
करीब डेढ़ महीने से सभी ग्राम संगठन और समूहों के साथ ही संकुल स्तरीय संघ में भी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ लेने के बाद दीदियाँ अब घर-घर जाकर लोगों को मतदान के दिन याद दिला रही है और उनसे वोट करने की अपील कर रही है ।जीविका द्वारा मेहंदी लगाओ ,रंगोली बनाओ और मतदान हेतु जागरूकता रैली हर गांव में निकाली जा रही है साथ ही घर-घर जाकर दरवाजा खटखटाकर दीदियों को वोट देने के लिए जागरूक कर रही है।
इस संबंध में जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने बताया कि सभी प्रखंडों के सभी पंचायत में जीविका दीदी या काफी सक्रिय रूप से कम कर रही हैं और घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरुक कर रही है। विदित हो की जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं अपने परिवार और बाहर रहने वाले पतियों को भी मतदान के दिन आने के लिए कह रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो और जीविका दीदियों की इसमें अहम भूमिका रहे।
इस संबंध में पूरी रणनीति बनाकर जिला कार्यालय से पूरी टीम काम कर रही है ।कम्युनिकेशन मैनेजर राजीव रंजन ने बताया कि सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित प्रचार सामग्री दी गई है और इसका पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है ।वही पिको प्रोजेक्टर के माध्यम से भी दीदियों को मतदाता जागरूकता से जुड़े हुए फिल्में दिखाई जा रही हैं।
सोशल डेवलपमेंट मैनेजर मसरूर अहमद ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीविका दे दिया पूरी तरह से सक्रिय है और जिला स्तरीय स्वीप टीम बनाकर सभी प्रखंडों का मार्गदर्शन कर रही है ।जिसमें प्रमुख तौर से रितेश कुमार ,मनीष कुमार, आनंद शंकर ,नूरी जमाल दिव्या कुमारी,सोमनाथ कुमार, उज्जवल कुमार, अमरीन आज़ाद, प्रशांत कुमार अभिजीत कुमार सिद्धार्थ कुमार सहित कई प्रबंधक इस पूरे अभियान का बारीकी से मुआयना कर रहे हैं।