द न्यूज 15
नई दिल्ली। बिहार में अपराध का यह हाल है कि विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान क्या किया कि उसे गोलियों से भून डाला। यह वारदात पटना के दानापुर इलाके में हुई है। यह अपने आप में दिलचस्प है कि चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाला जेडीयू का प्रदेश सचिव और दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष था। दीपक मेहता को रात करीब 10 बजे बदमाशों ने दीपक को उस वक्त निशाना बनाया जब वह घर के बाहर कंस्ट्रक्शन से जुड़ा सामान उतरवा रहे थे। जेडीयू नेता की इस तरह से हत्या करने से इलाके में हड़कंप मच गया गया है। हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा काटा।
जानकारी के अनुसार जेडीयू के प्रदेश सचिव और दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता ने पिछले दिनों दानापुर विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। दीपक मेहता की हत्या मामले में उनके परिजन एक स्थानीय बदमाश और नेता का नाम ले रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार दीपक को पांच गोलियां लगी हैं। यह गोलियां दीपक के सिर, पेट और फेफड़े के पास लगी थी। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
जेडीयू के प्रदेश सचिव रहे दीपक मेहता को उपेंद्र कुशवाहा का करीबी माना जाता था। जेडीयू से पहले वह उपेंद्र कुशवाहा की लोक समता पार्टी से जुड़े रहे थे। हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने आगजनी के साथ, गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की । इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।