बिट्टू कुमार
पश्चिम चम्पारण/बेतिया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बेतिया मझौलिया लोकल कमेटी के अन्तर्गत जौकटिया ब्रांच का सम्मेलन जिला कमेटी सदस्य कामरेड चम्पा देवी के झंडोत्तोलन तथा कामरेड रसीद मियां की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में शहीद वेदी पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए पार्टी के महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी के निधन पर गहरा शोक ब्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए लोकल मंत्री सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि इसी 12 सितंबर को पार्टी के महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी का निधन हो गया। उनके निधन से पार्टी को बहुत ही क्षति हुई है। सीताराम येचुरी पिछले पचास वर्षों से संसद से लेकर सड़क तक एक अविरल योद्धा के रुप में पहचान बनाई थी। यह कमी राजनीति में जरुर अनुभव होगी।
सम्मेलन में सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मेलन एक ऐसी परिस्थिति में हो रहा है जहां केन्द्र की भाजपा सरकार देश को अडानी एवं अंबानी के हाथों बेच रही हैं। यह सरकार घोर सम्प्रदायिक है। यह अपने गुप्त एजेंडा को लगातार बढ़ाकर देश में तनाव एवं नफरत पैदा कर असली मुद्दे से जनता का ध्यान हटा रही है।
जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड शंकर कुमार राव ने अपने समापन भाषण में कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि मजदूरों को छ सौ प्रतिदिन मजदूरी मिले। पांच हजार रुपया वृद्धा पेंशन ,तीन यूनिट मुफ्त बिजली मिले।इन सभी सवालों पर हमारी पार्टी लगातार आन्दोलन कर रही है। अंत में जौकटिया शाखा का चुनाव हुआ उतरीं जौकटिया ब्रांच के सचिव कामरेड मुस्तकीम साईं तथा दक्षिणी जौकटिया के सचिव कामरेड छठू भगत हुए। सम्मेलन में मुस्ताक मियां, चम्पा देवी,फुलमती देवी,बाढ़ू राम,दीप लाल, रसीद मियां, बिहारी महतो, कैलाश यादव, महावीर राम, रुक्मिणी देवी, झौरी देवी, आदि उपस्थित थे।