जाट और मुसलमान हुए एक, हराकर रहेंगे भाजपा को : मुजफ्फरनगर

द न्यूज़ 15
मुजफ्फरनगर। UP विधानसभा चुनाव के चलते CM योगी आदित्यनाथ ने “80 बनाम 20″ का नारा दिया था। उनके इस नारे पर एक 40 वर्षीय किराना व्यापारी मोहम्मद शमीन कहते हैं कि मेरठ में ”60-40” की लड़ाई है। उनका दवा है कि मेरठ के सभी मुसलमान, जो शहर की आबादी का लगभग 40% हैं, समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन को वोट देंगे। भाजपा के पास यहां कोई मौका नहीं है।
मेरठ में बीजेपी ने अपने युवा नेता कमल दत्त शर्मा को मौका दिया है, जिनका मुकाबला सपा के मौजूदा विधायक रफीक अंसारी से है। मेरठ जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं। मेरठ, मेरठ छावनी, मेरठ दक्षिण, सिवलखास, सरधना, हस्तिनापुर और किठौर में पहले चरण के मतदान में 10 फरवरी को वोटिंग हुई थी। यूपी चुनाव के पहले चरण में कुल मिलाकर 60.1 फीसदी मतदान हुआ।
पश्चिमी यूपी में पुरानी वफादारी के खिलाफ नए राजनीतिक गठजोड़ देखने को मिल रहे हैं। अखिलेश के नेतृत्व वाली सपा ने जाटों का समर्थन पाने के लिए जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली रालोद के साथ गठबंधन किया है, जो अब निरस्त किए गए कृषि कानूनों को लेकर भाजपा से नाराज हैं। इस बीच, बीजेपी घर-घर जाकर प्रचार कर रही है। सपा पर अपने शासन के दौरान ‘गुंडाराज’ का आरोप लगा रही है। भगवा पार्टी जाटों तक पहुंच रही है और गठबंधन में दरार पैदा करने का प्रयास कर रही है।
इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मतदाता बंटे हुए हैं। घंटा घर के पास क्रॉकरी की दुकान चलाने वाले पीएल आहूजा कहते हैं, ”मेरठ में बीजेपी उम्मीदवार शर्मा की जीत होगी। शर्मा की छवि साफ-सुथरी है। साथ ही अब गुंडागर्दी भी नियंत्रण में है और गरीबों को महीने में दो बार मुफ्त राशन मिलता है।” आपको बता दें कि इस चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जो मुस्लिम वोटों को विभाजित कर सकते हैं।
मोहम्मद अंसारी, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान खेल का सामान बेचने वाली अपनी छोटी सी दुकान बंद करनी पड़ी थी और अब दिहाड़ी के रूप में काम करते हैं, कहते हैं कि ‘साइकिल’ इस शहर में सवारी करेगा। कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं अब बेरोजगार हूं। क्या यह काफी नहीं है?”
मुजफ्फरनगर के चरथवल विधानसभा क्षेत्र के नारा गांव के वीर चंद त्यागी कहते हैं, ”भीतर इलाकों में जाटों का मूड बीजेपी के मुकाबले सपा-रालोद के पक्ष में 60:40 है। शहरी इलाकों में यह 50:50 है।” उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के खिलाफ अभी भी कुछ गुस्सा है लेकिन हमारा वोट भगवा पार्टी को जाएगा। हमारी लड़कियां वर्तमान शासन के तहत स्वतंत्र रूप से घूमने के लिए स्वतंत्र हैं। वे हिंदुओं के बारे में बात करते हैं। इसके अलावा हमें गन्ने का बकाया समय पर मिल गया है।’
सीएसडीएस के सह-निदेशक संजय कुमार कहते हैं, ”इस बीच, विपक्षी दल जाटों को लुभाने और क्षेत्र के दो प्रमुख घटकों- जाटों और मुसलमानों को एक साथ लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं है कि जाट और मुसलमान अपने मतभेदों को दूर कर सकते हैं, लेकिन इस बार उनका एक साझा दुश्मन है। उन्होंने महसूस करना शुरू कर दिया है कि अगर उन्हें बीजेपी को हराना है तो उन्हें एकजुट होना चाहिए।”

Related Posts

ओपी श्रीवास्तव समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

लखनऊ । अलीगंज थाने में सहारा इंडिया के…

Continue reading
वाह री योगी सरकार : हक़ की आवाज उठाने पर थमा देंगे जुर्माने का नोटिस !

लखनऊ। वाह योगी सरकार में हक़ की आवाज…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

ज्योति मल्होत्रा को नहीं मिली कोई राहत!

  • By TN15
  • May 28, 2025
ज्योति मल्होत्रा को नहीं मिली कोई राहत!

किसान संगठनों एवं पाली के किसानों के साथ धरना प्रदर्शन पंचायत

  • By TN15
  • May 28, 2025
किसान संगठनों एवं पाली के किसानों के साथ धरना प्रदर्शन पंचायत

29 मई को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत : किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु निर्णायक आंदोलन

  • By TN15
  • May 28, 2025
29 मई को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत : किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु निर्णायक आंदोलन

ओपी श्रीवास्तव समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

  • By TN15
  • May 28, 2025
ओपी श्रीवास्तव समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

मैसर्स- बीएचईएल सेक्टर- 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारियों ने 37 वें दिन भी किया धरना प्रदर्शन : गंगेश्वर दत्त शर्मा

  • By TN15
  • May 28, 2025
मैसर्स- बीएचईएल सेक्टर- 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारियों ने 37 वें दिन भी किया धरना प्रदर्शन : गंगेश्वर दत्त शर्मा

नगर निगम की लापरवाही से पालम क्षेत्र की जनता परेशान : सोलंकी

  • By TN15
  • May 28, 2025
नगर निगम की लापरवाही से पालम क्षेत्र की जनता परेशान : सोलंकी