दिल्ली के जसोला के पॉकेट 10-बी और पॉकेट 12 के कई फ्लैट्स के मालिक बहुत परेशान है क्योंकि यहां पर फ्लैट्स की दीवारें दरारों से भरी पड़ी है, भीम फटी पड़ी है, फ्लैट्स की हालत जर्जर है। स्थानीय निवासियों में जान माल के नुकसान का डर है। इतनी शिकायतों के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं। DDA को मेंटेनेंस का पैसे देने के बाद भी बिल्डिंग्स को रिपेयर नहीं किया जा रहा है। इसी मुद्दे पर जसोला पॉकेट 10बी और पॉकेट 12 में The News15 की रिर्पोटर अंजलि राठौर पहुंची तो वहां की जमीनी हकीकत जानी। आप भी देखिए पूरा वीडियो The News15 पर।
Jasola: DDA Flats में खतरे का साया! | Delhi DDA Flats | RWA | Delhi News

Leave a Reply