जन मुद्दों पर जनवादी महिला समिति चलाएगी हस्ताक्षर अभियान : आशा यादव

0
173
Spread the love

नोएडा । राशनिंग व्यवस्था में सुधार, वृद्धा, विधवा व विकलांग को पेंशन दिए जाने, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी आदि जन मुद्दों पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर विधायक के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर हुई बैठक में लिया गया।
बैठक की जानकारी देते हुए जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, चंदा बेगम, रेखा चौहान, लता सिंह ने बताया कि आसमान छूती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी और गिरते आमदनी के स्तर ने हालातों को गंभीर बना दिया है। मेहनतकश मजदूरों विशेषकर महिलाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के कार्यकर्ता उपरोक्त हालातों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और जनता से हस्ताक्षर इकट्ठा कर माननीय विधायक जी के माध्यम से प्रदेश सरकार तक जनता की तकलीफों से अवगत कराते हुए उनसे तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here