Jantar Mantar Protest : दिल्ली जंतर-मंतर पर कल होने वाले संसद सत्याग्रह में पहुंचेंगे हजारों ठगी पीड़ित : मदन लाल आजाद

Jantar Mantar Protest  : बड्स एक्ट 2019 के तहत ठगी कंपनियों से पैसा दिलवाने का दम भर रहा है संयुक्त राष्ट्रीय ठगी मोर्चा ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार

देशभर की विभिन्न पैरा बैंकिंग कंपनियों में जमा लोगों के पैसों को बड्स एक्ट के तहत दिलवाने के लिए संयुक्त राष्ट्रीय ठगी मोर्चा ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के 31 जुलाई को होने वाले संसद सत्याग्रह में विभिन्न राज्यों से पीड़ित दिल्ली जंतर-मंतर पर पहुंच रहे हैं।  यह जानकारी संगठन के संयोजक मदन लाल आजाद ने दी है। उन्होंने बताया कि सहारा, आदर्श, संजीवनी, नवजीवन, सर्वोदय जीवन, लोकहित, जेकेपी, कल्पेश्वर, खेतेश्वरल, कामधेनु जैसी हजारों मल्टी स्टेट

कॉपरेटिव सोसायटियों से ने जो करोड़ों नागरिकों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। उनको पैसा दिलवाने के लिए यह संसद सत्याग्रह हो रहा है। उन्होंने बताया कि देशभर से हजारों की संख्या में आंदोलनकारी जंतर-मंतर पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि जंतर-मंतर पर संसद सत्याग्रह कर विभिन्न दलों के सांसदों और मंत्रियों पर दबाव डाला जाएगा कि विभिन्न कंपनियों में जमा पैसा पीड़ितों को दिलवाया जाए। मदन लाल आजाद ने कहा कि ठगी कंपनियों में जमा पैसा बस बड्स एक्ट के तहत ही मिल सकता है। उन्होंने बताया कि असम, केरल, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मेघालय, सिक्किम समेत 25 राज्यों में बड्स एक्ट 2019 लागू हो चुका है।

मदन लाल ने बताया कि केंद्र सरकार एक षड्यंत्र के तहत 2020 में इस एक्ट को रद्द कर रही थी पर उनके संगठन के संघर्ष के सामने सरकार की एक न चली आखिरकार उसे बडस एक्ट 2019 लागू करना पड़ा। उन्होंने बताया कि बड्स एक्ट 2019 को लागू कराने के लिए उनके संगठन ने सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक यह लड़ाई लड़ी है। मदन लाल आजाद ने बताया कि हर जिले में जमाकर्ताओं का पैसा दिलवाने के लिए एक अधिकारी नियुक्त करने का प्रावधान इस एक्ट में है। इस सत्याग्रह के माध्यम से सरकार पर हर जिले में एक अधिकारी नियुक्त करने का दबाव नाया जाएगा। मदन लाल आजाद ने बताया कि उन्होंने सहारा इंडिया, बाइक बोट, हैलोटैक्सी, टॉप राइट, राधा माधव जैसी ठग कंपनियों के जमाकर्ताओं से अपील की थी कि वे 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर दें।

मदन लाल आजाद ने बताया कि करीब 20 करोड़ परिवार का हजारों करोड़ रुपये इन इन ठग कंपनियों पर है। मदन लाल का कहना है कि जितने भी संगठन इन कंपनियों के खिलाफ लड़ रहे हैं वे भलीभांति समझ लें कि यह लड़ाई बड्स एक्ट 2019 के तहत लड़ी जाएगी। कोई राजनीतिक दल पीड़ितों का पैसा नहीं दिलवा पाएगा। राजनीतिक दलों के नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेकेंगे और खिसक लेंगे।

उन्होंने बताया कि सेबी एक्ट 1992, कॉपरेटिव सोसायटी एक्ट 2019, लॉ कंपनी एक्ट 2013, चिटफंड 2019 और अनियमित जमा योजनाएं पाबंद कानून 2019 का उल्लंघन करते हुए सहारा इंडिया पर्ल्स, बाइक बोट, हैलो टैक्सी, टाइपराइड, राधा माधव, ब्ल्यूफॉक्स, साइन सिटी, फ्यूचर, मेकर, कैची पिक्सल, स्ट्रीट हॉक्स, कर्मभूमि, अल्पतरू, सारईं प्रसाद, हीरा गोल्ड, पिनकोन, रामेल, प्रयाग, हैलोराड, गो वे गो बाइक, एनएनएम, एवरग्रीन, विश्वास ट्रेडिंग, कार सर्विस यात्रा, ग्लोबल स्टार, किसान एग्रो, विश्वामित्र जैसी हजारों कंपनियों ने करोड़ों नागरिकों को बारी-बारी से अपनी ठग स्कीम्स में फंसाकर ठगा है। उन्होंने कहा कि अब पीड़ित लोग 31 जुलाई को जंतर-मंतर पर आकर अपना हक मांगेंगे।

 

  • Related Posts

    तानाशाही चाहे कितनी भी ताकतवर, खूंखार हो आखिरी में उसकी ही शिकस्त होती है

    8 मई 2025 को प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद…

    Continue reading
    आखिर कंगना राणावत ऐसा क्या अलग हटकर लिख दिया ?

    नई दिल्ली। बीजेपी सांसद कंगना राणावत भले ही…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी!

    • By TN15
    • May 24, 2025
    अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी!

    बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

    • By TN15
    • May 24, 2025
    बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    • By TN15
    • May 24, 2025
    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

    • By TN15
    • May 24, 2025
    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

    शुभमन गिल भारतीय टीम के नए कप्तान 

    • By TN15
    • May 24, 2025

    बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर! 

    • By TN15
    • May 24, 2025
    बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर!