Site icon The News15

Janmashtami : Delhi Iskcon Temple में कृष्ण जी को लगेगा 1008 भोग, जानें- कैसे मिलेगी एंट्री?

भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव हर साल जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. इसे लेकर देशभर के सभी मंदिरों में तैयारियां की जाती है. खासतौर पर दिल्ली के इस्कॉन टेंपल में जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम और अनोखे तरीके से मनाया जाता है. राजधानी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन टेंपल में भी जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां की जा रही है. जन्माष्टमी के लिए जहां मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है तो वहीं एंट्रेंस और एग्जिट को लेकर भी तैयारियां की गई है. सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके साथ ही मंदिर परिसर में भव्य पंडाल लगाया गया है जहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई है.

Exit mobile version