जन ज्वार के संपादक अजय प्रकाश पुलिस हिरासत में 

संपादक अजय प्रकाश

उत्तराखंड के एक आरटीओ ने अपनी अकड़ दिखाते हुए पहले धमकाया फिर मुकदमा दर्ज करा दिया 

द न्यूज 15 
देहरादून। जनज्वार के संपादक अजय प्रकाश को उधमसिंहनगर के पुलभट्ठा थाने में आरटीओ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। दरअसल आरटीओ ने लाइव वीडियो में उन्हें धमकी दी थी कि सलाखों के पीछे डाल देगा।
बता दें कि जनज्वार की टीम उत्तराखंड के चुनाव में जनता मिजाज जानने के लिए निकली थी। उत्तराखंड बरेली रोड पर एआरटीओ के साथ उनकी तीखी बहस देखने मिली थी। एआरटीओ ने काफी समय तक वाहनों को रोका हुआ था। इसी दौरान उन्होंने जनज्वार की टीम के ड्राइवर का लाइसेंस और कागज मांगा। फिर लाइसेंस अपने पास ही रख लिया। उनसे पूछने पर की ये कौन सा तरीका है तो उन्होंने अजय प्रकाश को जेल भेजने की धमकी दे डाली।
बाद में आरटीओ ने थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया और पुलिस ने फौरन अजय प्रकाश को हिरासत में ले लिया. अफसर द्वारा हनक और अकड़ दिखाने के चक्कर में एक वरिष्ठ पत्रकार को हिरासत में लिया जाना शर्मनाक है. पत्रकारों ने आरटीओ को सस्पेंड करने और पुलिस वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *