एक की मौत, दूसरा पटना रेफर
जमुई | जमुई लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर पाड़ो गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार पीच लदा हाईवा बाइक सवारों को 1 किलोमीटर तक घसीटता रहा। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पटना रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
बरहट प्रखंड के नूमर गांव निवासी 40 वर्षीय कुशेश्वर यादव और 70 वर्षीय प्रभु यादव अपनी बेटी के लिए लड़का देखने लक्ष्मीपुर जा रहे थे। जैसे ही वे बिशनपुर मोड़ के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे पीच लदा हाईवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
प्रभु यादव सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए,जबकि कुशेश्वर यादव बाइक समेत हाईवा के अगले चक्के के पास फंस गए।
भागने के चक्कर में चालक हाईवा को 1 किलोमीटर तक चलाता रहा, जिससे कुशेश्वर यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
ड्राइवर वाहन छोड़कर हुआ फरार:
घटना के बाद चालक मटिया के पास हाईवा छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।
मौके पर पहुंची पुलिस, सड़क जाम:
घटना की सूचना मिलते ही बरहट, लक्ष्मीपुर और मोहनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घायल प्रभु यादव की हालत नाजुक होने पर उन्हें पटना रेफर किया गया।
ग्रामीणों का आक्रोश, सड़क जाम:
घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने 30 मिनट तक पाड़ो के पास सड़क जाम कर दिया। वे चालक और वाहन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया।