Jammu Kashmir में धारा 370 हटने के हालात कुछ सामान्य हुए है. लेकिन अलगाववादी नेता bjp पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रहे हैं. PDP अध्यक्ष Mehbooba Mufti ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. और कहा कि ‘Jammu Kashmir राजनीतिक मसला है। धारा 370 खत्म करने से यह मसला सुलझा नहीं बल्कि और पेचीदा हुआ है। केंद्र सरकार को आज नहीं तो कल इसे लेकर पाकिस्तान से बात करनी पड़ेगी। यह सही है कि जितना जम्मू-कश्मीर में मुश्किलें और खून बहता है उतना BJP को फायदा होता है’
Jammu Kashmir: Mehbooba Mufti को फिर याद आई धारा 370 की, ‘मसला सुलझा नहीं और पेचीदा हुआ’’|The News15
