Rajasthan news: राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High court) ने RAS प्री-परीक्षा के परिणाम (Result) को रद्द (cancelled) कर दिया है. हाईकोर्ट के इस फैसले से राजस्थान लोक सेवा आयोग को तगड़ा झटका लगा है. कोर्ट में कुल 16 प्रश्नों को लेकर विवाद था जिसकी सुनवाई हुई. हाईकोर्ट के इस फैसले से 25-26 फरवरी को होने वाली मुख्य परीक्षा को लेकर भी संशय बन गया है कि यह परीक्षा हो पाएगी या नहीं.
Jaipur: RAS Pre Exam को High court ने क्यों cancel किया, Mains में भी संकट बरकरार | The News15
