जागृति वाहिनी फाउंडेशन ने कराया कन्या का विवाह

ऋषि तिवारी
नोएडा। सेक्टर 10 स्थित अंतर्यामी सत्संग भवन में सामाजिक संस्था जागृति वाहिनी फाउंडेशन द्वारा एक कन्या का विवाह कराया गया जिसमें शहर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए और वर वधु को उपहार के साथ साथ आशीर्वाद प्रदान किया।
संस्था की अध्यक्ष आशा सिंह ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 2 वर्षों से लगातार सामाजिक कार्य कर रही है खासकर महिलाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में, इसी कड़ी में हमें एक परिवार मिला जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बिटिया का विवाह करने में असमर्थ थे, हमारे पदाधिकारीओ ने निर्णय लिया कि हम इस कन्या के विवाह की सारी जिम्मेदारी लेंगे और वर वधु को गृहस्थ संबंधी समस्त वस्तुएं उपहार स्वरूप देंगें और आज बड़े सौभाग्य का दिन है कि हमने कन्या को उसके नवजीवन के आशीर्वाद के साथ विदा किया है।

सदस्य राकेश गर्ग ने बताया कि हम बहुत जल्द सेवा भारती के साथ एक दिव्यांग युवक युवती परिचय सम्मेलन कराने जा रहे हैं, जिसकी घोषणा बहुत जल्द की जाएगी। सेवा भारती मेरठ प्रांत मंत्री पवन गुप्ता ने बताया कि दिव्यांग युवक युवती परिचय सम्मेलन में पूरे भारतवर्ष के विवाह योग दिव्यांग युवक युवतीओ का परिचय कराया जाएगा। इस अवसर पर राकेश गर्ग, गणेश शर्मा, दीपक अग्रवाल, पवन गुप्ता, ओम प्रकाश, रामवीर सिंह, देवेंद्र गोयल, प्रवीण बीनू शर्मा, राज नारायण, शंकर लाल, ऊषा, पायल, रोहिनी,आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *