आंध्र प्रदेश की पूरी कैबिनेट से इस्तीफा ले सकते हैं जगन मोहन रेड्डी

0
201
Spread the love
द न्यूज 15 
हैदराबाद।  देश में राजनीति की उठा-पटक ऐसी हो गई है कि कब किस पर गाज गिर जाए कहा नहीं जा सकता है। आंध्र प्रदेश में रेड्डी सरकार में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री अपना पूरा मंत्रिमंडल भंग कर सकते हैं। उसके बाद उनकी दूसरा मंत्रिमंडल बनाने की योजना है। जगन मोहन रेड्डी ऐसा २०२४ के विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कर रहे हैं।  ऐसी जानकारी मिल रही है कि इसी सप्ताह के अंत तक आंध्र प्रदेश सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसी जानकारी मिल रही है कि मौजूदा मंत्री परिषद के सिर्फ 4 से 5 नेताओं को जगन मोहन रेड्डी बनाए रखने के मूड में हैं।
कहा तो यह भी जा रहा है कि जगन मोहन रेड्डी के नए मंत्री परिषद में सभी 26 जिलों का प्रतिनिधित्व होगा। दरअसल हाल ही में प्रदेश में 13 नए जिले बने हैं। बुधवार शाम को जगन मोहन रेड्डी गवर्नर बी. हरिचंदन से मिले थे और उन्हें बताया कि वह अपनी पूरी कैबिनेट में ही फेरबदल करने की योजना बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here