The News15

लोग अपने गठबंधन को मजबूत कर लें तो अच्छा होगा : चिराग

Spread the love

अभिजीत पांडे
पटना । एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा शुक्रवार को तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है और कहा चेंज जरूर होगा। जो भी एक सीट इन्होंने जीती थी वह भी इस बार उनसे छिन जाएगी। जितना ये लोग हमारे उपर बोलते हैं, उससे थोड़ा भी काम अगर अपनी पार्टी के लिए करते तो ज्यादा बेहतर होता।

चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन जीरो पर आउट होगा। यह चेंज जरूर आएगा। ऐसी बातें करने के बजाय थोड़ी सी मेहनत अपने प्रत्याशियों पर कर लेते। उन पर भी काम कर लेते. जितना ध्यान मेरे प्रधानमंत्री मुझ पर, हम लोगों पर दे रहे हैं। उसका एक प्रतिशत हिस्सा भी अपने प्रत्याशियों, अपने गठबंधन की चिंता कर लेंते तो अच्छा होता ।

चिराग पासवान ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव को कांग्रेस के नेताओं को बुलाना चाहिए। बोल दें एक बार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को की थोड़ा सा समय बिहार को भी दे दें तो उनके गठबंधन की मजबूती दिखेगी। गठबंधन मजबूत होगा तो संभवत: यह लोग अपनी जमानत बचा पाएंगे नहीं तो शायद ये लोग जमानत बचाने में भी कामयाब ना हों। जिस चेंज की यह बात कर रहें हैं वह चेंज जरूर होगा। किशनगंज सीट इस बार हमलोग जीत लेंगे।

तेजस्वी यादव चुनाव में लगातार बीजेपी पीएम मोदी और उनके सहयोगियों पर निशाना साधने में लगे हैं। जिसका मुंहतोड़ जवाब भी उन्हें मिल रहा है। तेजस्वी यादव ये लगातार कह रहे हैं कि इस बार नतीजे चेंज होंगे, कुछ अलग होंगे, चौकाने वाले होंगे। इस पर चिराग पासवान ने उन पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि इन्हें अपने गठबंधन को मजबूत करने की सोचनी चाहिए, कहीं इनके उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने के काबिल भी नहीं रहेंगे।