The News15

शहरी जनजीवन और आगंतुकों को जाम से निजात दिलाना बहुत जरूरी : गरिमा

Spread the love

नगर में आवागमन के लिए महत्वपूर्ण सर्किट हाउस चौराहा के चौड़ीकरण- सौंदर्यीकरण का महापौर ने किया निरीक्षण।

कार्य में रचनात्मक सहयोग के लिए एमजेके कॉलेज प्रशासन का नगर निगम की ओर से जताया आभार।

पश्चिम चम्पारण/बेतिया। नगर के सर्किट हाउस चौराहा चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने अवलोकन और निरीक्षण किया। इसके बाद महापौर ने कहा कि अब सर्किट हाउस चौराहा से होकर आवागमन बहुत सुविधाजनक और आसान हो गया है। इस कार्य को पूरा करने में श्रीमती सिकारिया ने महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी और महाविद्यालय परिवार का भी चौड़ीकरण कार्य में रचनात्मक भागीदारी और सहयोग के लिए आभार जताया। महापौर ने कहा कि अरेराज होकर पटना के अतिरिक्त सिवान और गोपालगंज से आने का यह अब महत्वपूर्ण रूट बन गया है। नौतन से भी जिला मुख्यालय और मेडिकल कॉलेज आने का यह मुख्य मार्ग है।पहले इस चौराहे हमेशा जाम जैसी स्थिति रहती थी। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि शहरी जन जीवन को जाम से निजात दिलाने के लिए सेंट जेवियर्स चौक की तरह इसका भी चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके लिए एमजेके कॉलेज की बाउंड्री को पीछे किया गया है, अब सर्किट हाउस चौक की चौड़ाई लगभग दोगुनी हो गई है।जिससे जाम की समस्या पर काबू पाया जाएगा। उसकी ढलाई कार्य का निरीक्षण के बाद महापौर ने कहा गया कि मैं नगर निगम क्षेत्र के जनजीवन और आगंतुकों को जाम की समस्या से निजात दिलाना बहुत जरूरी है। मैं इस समस्या से शहरी क्षेत्र को मुक्ति दिलाने के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं।