तेजस्वी का बोरिया बिस्तार बंधने वाला है : प्रेम कुमार
अभिजीत पाण्डेय
भभुआ। सहकारिता, पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रेम कुमार ने तेजस्वी यादव के कमर दर्द पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि जवान व्यक्ति के कमर में दर्द होना अच्छी बात नहीं है। उनका भी बोरिया बिस्तर बंधाने वाला है।
मंगलवार को सहकारिता मंत्री, पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रेम कुमार कैमूर जिले के भभुआ विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरजेडी प्रचार कर रही है कि जैसे मुख्यमंत्री का चुनाव है। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने वाले हैं इसलिए लालटेन पर वोट देना है। जब हमने कहा यह मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं बल्कि प्रधानमंत्री का है तो लोगों ने रियलाइज किया कि हमसे बहुत बड़ी भूल हो रही थी।
पीएम मोदी को हमें मुफ्त राशन दिया है, इलाज के लिए व्यवस्था दिए हैं हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देंगे।प्रेम कुमार ने कहा छह चरणों के चुनाव में ही हम सरकार बना चुके हैं।
सातवें चरण में भी भारी बहुमत से हम सीट जीत रहे हैं।उन्होंने कहा कि फिर से देश में भाजपा की सरकार बनायेंगे। 4 तारीख को औपचारिक ऐलान होना बाकी है। बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का दावा किया।