Ishq ka mara Daroga : जवानी में किरायेदार से इश्क लगाना भारी पड़ा दरोगा जी को,लिखवा ली सारी संपत्ति

पत्नी ने गुस्से में आकर सौतन के रूप में रह रही किरायेदार का सामान बाहर फेंक लगा दी उसमें आग 

 

पुलिस एक ऐसा शब्द है, जिसे सुनकर ही आंखों के सामने रौबदार चेहरा आ जाता है। लोगों के मन में पुलिस की छवि लोगों से पैसे ऐंठने की रही है। यहां तक लोग पुलिस वालों को अपना मकान किराये पर भी देने से हिचकते हैं। जब कोई पुलिस वाला ही किसी महिला के हाथों खुद ही ठग लिया जाए तो क्या कहेंगे। ठगी भी ऐसी कि पुलिस वाले की किरायेदार बनकर उसका मकान, दुकान और गांव की जमीन भी अपने नाम लिखवा ली। पत्नी बेचारी को बुढ़ाने में जाकर पता चला। पहले तो पत्नी ने प्रयास किया कि किसी तरह से संपत्ति वापस मिल जाए जब संपत्ति वापस न मिली तो उसने सौतन के रूप में रह रही इस महिला किरायेदार का सामान उठाकर न केवल फेंक दिया बल्कि उसमें आग लगाकर जला भी दिया।
मामला आगरा का है। अपनी जवानी में किराएदार से दिल लगाना आगरा इस दारोगा को बुढ़ापे में भारी पड़ गया। किराएदार बनकर आई महिला ने इस दरोगा पर न जाने कैसा जादू किया कि दारोगा जी ने पहले तो गांव की अपनी जमीन को इसके नाम कर दिया, फिर चंद रुपयों के बदले करोड़ों का मकान उसे सौंप दिया। सब कुछ हाथ से निकल जाने और बाद दरोगा जी के रिटायर्ड हो जाने के बाद दरोगा जी की पत्नी इस मामले में एक्टिव हुईं। काफी दौड़ भाग के बाद भी प्रॉपर्टी वापस मिलने की कोई सूरत नहीं दिखी तो सोमवार को उसका गुस्सा सौतन बनी किराएदार पर फूट पड़ा। इसके बाद तीन घंटे तक सड़क पर हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा।

दारोगा की पत्‍नी ने महिला का सारा सामान बाहर सड़क पर फेंककर उसमें आग लगा दी और ताला तोड़कर घर में घुस गईं। इस दौरान सीओ, थानेदार और थाने की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। पूरे बवाल के दौरान आसपास के लोगों ने रिटायर्ड दारोगा की पत्‍नी का खुलकर साथ दिया। लोगों का कहना था कि इस मकान को किराएदार महिला और उसके पति ने दारोगा को ब्लैकमेल करके अपने नाम लिखवा लिया। रिटायर्ड दारोगा की पत्‍नी लम्‍बे समय से अपने मकान और प्रापर्टी के लिए विधायक से लेकर उच्चाधिकारियों के दफ्तरों तक के चक्‍कर लगा रही थी लेकिन कहीं से उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। अंत में वह खुद घर का ताला तोड़कर उसमें घुस गईं। पुलिस ने काफी कोशिश की लेकिन रिटायर्ड दारोगा की पत्‍नी टस से मस नहीं हुईं। काफी देर तक चले ड्रामे के बाद पुलिस ने रिटायर्ड दारोगा की पत्‍नी और किराएदार दोनों को घर से निकालकर ताला लगवा दिया।

एटा के रहने वाले रिटायर दारोगा का एक मकान आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में है। जो करीब तीन मंजिल का है। जिसकी कीमत भी करीब 70 लाख रुपये है। इस भवन में करीब दो साल पहले एक महिला अपने पति के साथ रहने के लिए किराए पर आई थी। रिटायर दारोगा की नजर किराएदार की पत्नी पर पड़ी तो कहानी कुछ और चल पड़ी। प्रेम कहानी धीरे धीरे कर आगे बढ़ती गई। वहीं कुछ ही दिनों में दारोगा ने गांव की करीब 10 बीघा जमीन, किराएदार की पत्नी के नाम कर दी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *