The News15

क्‍या भारत सरकार बेरोजगारों को दे रही है 3,500 रुपये हर महीने बेरोजगारी भत्‍ता?

Spread the love

इसी को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसके तहत बेरोजगारी भत्‍ता देने की बात कही जा रही है। इसी के संबंध में केंद्र सरकार की वेबसाइट पीआईबी फैक्‍ट चेक ने अपने ट्विटर से जानकारी साझा की है।

द न्यूज 15 
नई दिल्ली । भारत सरकार देश के नागरिकों को राहत देने के लिए कई योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं के तहत सरकार लोगों को राहत पहुंचाती है, इसी क्रम में बेरोजगार युवकों के लिए भी भारत सरकार की ओर से बेरोजगारी भत्‍ता दिया जाता है। या फिर जो रोजगार पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उन्‍हें इस योजना का लाभ दिया जाता है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसके तहत बेरोजगारी भत्‍ता देने की बात कही जा रही है। इसी के संबंध में केंद्र सरकार की वेबसाइट पीआईबी फैक्‍ट चेक ने अपने ट्विटर से जानकारी साझा की है।
क्‍या किया जा रहा दावा : व्‍हाट्सएप पर बेरोजगारी भत्‍ता हर महीने बेरोजगारों को 3,500 रुपये देने का दावा किया गया है। संदेश में लिखा है कि ‘बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा प्रति माह 3500 रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। अपने मोबाइल फोन से नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अभी पंजीकरण करें।’ इसी को लेकर पीआईबी फैक्‍ट चेक टीम ने कहा है कि केंद्र सरकार ने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई है। टीम ने आगे कहा कि इस संदेश के प्राप्तकर्ताओं को टेक्स्ट के किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह संभवतः लोगों को उनके पैसे से ठगने के लिए एक घोटाला हो सकता है।
उड़ती रहती है अफवाह ? ऐसा पहली बार नहीं है कि सरकारी योजना के नाम पर इस तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं। इससे पहले भी कई बार इस तरह के मैसेज वायरल हुए हैं। अब एक बार फिर बेरोजगारी भत्‍ता के नाम पर संदेश वायरल की गई है। इससे पहले एक और मैसेज वायरल हुआ था जिसमें कहा गया था कि टीकाकरण कराने वालों को उनके फोन पर तीन महीने का मुफ्त रिचार्ज मिलेगा। जिसे पीआईबी की ओर से गलत मैसेज बताया गया है।