मुजफ्फरपुर से बड़ा साइबर गिरोह गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर। ड्रीम 11 के नाम पर सट्टा खिलाकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक बड़े साइबर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। मुजफ्फरपुर साइबर पुलिस ने मझौलिया रोड स्थित एक मकान से गोपालगंज और सीवान जिले के तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह वहां ऑफिस बनाकर ठगी का धंधा चला रहा था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, बैंकिंग दस्तावेज, ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे 8 मोबाइल फोन और 65 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरोह का एक और सदस्य फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सीवान में छापेमारी कर रही है। इस मामले की जानकारी साइबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता में दी।