पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को कुण्डलपुर तीर्थ आने का आमंत्रण

0
64
Spread the love

राम विलास
राजगीर। अयोध्या दौरे के दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से कुण्डलपुर तीर्थ के मंत्री विजय कुमार जैन ने मुलाकात कर कुण्डलपुर तीर्थ पधारने का निमंत्रण दिया है। उनके साथ उनकी धर्म पत्नी सविता कोविन्द एवं सुपुत्री स्वाति कोविन्द को भी कुंडलपुर आने का निमंत्रण दिया गया है।

 

उनके द्वारा श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ का भ्रमण बाद शाश्वत तीर्थंकर जन्मभूमि का भी दर्शन किया गया। अयोध्या स्थित रायगंज दिगम्बर जैन मंदिर में मुलाकात के मध्य मंत्री विजय कुमार ने कहा कि कुण्डलपुर तीर्थ जैनधर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जन्मभूमि है।

वहां बहुत ही सुन्दर नंद्यावर्त महल बना हुआ है, जिसमें भगवान महावीर के जीवन से संबंधित अनेक झाँकियों के माध्यम से जीवन दर्शन दिखाया गया है। इस अवसर पर उनके द्वारा तीर्थ की सम्प्रेरिका गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी, प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री चंदनामती माताजी एवं पीठाधीश रवीन्द्रकीर्ति स्वामीजी से आशीर्वाद सपरिवार प्राप्त किया गया।

पूर्व राष्ट्रपति द्वारा आमंत्रण स्वीकार करते हुए कुण्डलपुर तीर्थ भ्रमण हेतु आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब भी आगे अवसर मिलेगा, मैं अवश्य ही भगवान महावीर के चरणों में अपनी भावनाएँ लेकर दर्शनार्थ पधारूँगा। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों द्वारा शॉल, अंग वस्त्र एवं प्रतीकचिन्ह श्री कोविन्द को प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here