भुगतान से संबंधित दिया ज्ञापन, देश के सभी दलों से मिलकर अपनी पीड़ा बताने का चलाया अभियान
हर हाल में कराएंगे सहारा पीड़ितों का भुगतान ज् दिवाकर
दिल्ली में पूरी तरह से खोला जाएगा सहारा और ड्राइवरों को ठगने वाली कंपनियों के खिलाफ मोर्चा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय उपकारसंयुक्त मोर्चा ने दिल्ली के भाजपा और कांग्रेस के मुख्यालयों पर पहुंचकर सहारा पीड़ित निवेशकों के भुगतान संबंधित एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में बताया गया है कि सहारा से पैसा न मिलने की वजह से पीड़ित निवेशक और जमाकर्ता सड़क पर आ गये हैं। कितने लोगों की बेटियों की शदियां नहीं हो पा रही हैं। अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहे हैं। हजारों निवेशकों ने आत्महत्या कर ली है पर सहारा प्रबंधन उनका पैसा नहीं दे रहा है। ज्ञापन में बताया गया है कि सहारा पर लगभग दो लाख करोड़ से अधिक का भुगतान है पर सुब्रत राय कह रहे हैं कि उन्होंने निवेशकों का पाई-पाई चुका दिया है। उपायुक्त संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से बोला है कि किसी भी हालत में हमें सहारा पीड़ितों का भुगतान दिलवाना है। हमें यह लड़ाई कितनी भी लंबी और कितने भी लोगों से लड़नी पड़े पर यह लड़ाई हम जीतकर ही दम लेंगे।
उन्होंेने बताया कि देश में जितने राजनीतिक दल हैं उनके कार्यालयों पर जाकर इसी तरह से ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। यदि राजनीतिक दलों ने भी उनका साथ न दिया तो उनके खिलाफ भी मोर्चा खोला जाएगा। उन्होंने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मोदी सरकार सुब्रत राय को संरक्षण दे रही है। हमारी यह लड़ाई सहारा के साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ भी है। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश के प्रभारी तजेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर भी इस सहारा पीड़ितों और ड्राईवरों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। दिल्ली में वह पूरी तरह से सहारा और ड्राइवरों को ठगने वाली कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे।
ज्ञापन देने वालों में दिनेश चंद्र दिवाकर के आलावा, दिल्ली के प्रभारी तजेंद्र सिंह, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष विजय वर्मा, बिहार से सोनेलाल साह, उत्तर प्रदेश से आरिफ खान, महासचिव राधेश्याम सोनी आदि मौजूद थे।