The News15

इंट्रा क्लब डबल विकेट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Spread the love

 अनुप जोशी

रानीगंज- स्पोर्ट्स असेंबली संस्था के तत्वावधान में इंट्रा क्लब डबल विकेट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 से 18 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया और रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया। भारी संख्या में बच्चों के अभिभावकों के साथ संस्था के सदस्य भी खेल का आनंद लेते रहे।
विजेता खिलाड़ी का पुरस्कार काव्य सराफ और रियांश सैंथोलिया को मिला, जबकि उपविजेता का पुरस्कार देवरस श्रॉफ और धैर्य पातेसरिया को प्राप्त हुआ।
संस्था के अध्यक्ष कमल नयन झुनझुनवाला ने प्रतियोगियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि पश्चिम वर्तमान जिले में स्पोर्ट्स असेंबली संस्था ने खेलकूद के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था निरंतर प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहती है।