The News15

दून इंटरनेशनल स्कूल में इंटरस्कूल ग्रुप डांस कॉम्पिटिशन आयोजित किया

Spread the love

करनाल (विसु)।आज दून इंटरनेशनल स्कूल में इंटरस्कूल ग्रुप डांस कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया, जिसमें करनाल शहर के प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूलों ने प्रतिभागिता प्राप्त की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर करनाल की पूर्व मेयर श्रीमती रेणु बाला गुप्ता व पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, पूर्व प्रिंसिपल कमलेश अरोड़ा व बड़ी संख्या में सीबीएसई स्कूलों से आए अध्यापकगण व प्रतिभागी विद्यार्थी बच्चों ने भाग लिया। उक्त रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतिष्ठित इंटर स्कूल ग्रुप डांस कॉम्पिटीशन में प्रथम स्थान पर जीपीएस पब्लिक स्कूल निसिंग की टीम रही, जबकि द्वितीय स्थान पर दून इंटरनेशनल स्कूल करनाल व तृतीय स्थान पर माउंट लिट्रा स्कूल करनाल की टीम रही, वही पार्थ पब्लिक स्कूल घरौंडा व ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल करनाल की टीमों को सांत्वना पुरस्कार मिला । इस प्रतिष्ठित अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता में करनाल के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी अंतर निहित प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और इस अवसर पर बड़ी संख्या उपस्थित स्कूल विद्यार्थियों, अभिभावकों व अपने शिक्षकगण का हृदय जीतकर वाहवाही बटोरी। इस विशिष्ठ समूह नृत्य प्रतियोगिता में वह करनाल के सभी जाने-माने स्कूलों की डांस टीमों में पुरस्कार प्राप्त करने की जबरदस्त होड़ रही व एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर इन सभी बच्चों ने समय बांध दिया और अपनी प्रतिभा प्रदर्शन से उपस्थित सभी को हतप्रभ कर बार-बार ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में करनाल की पूर्व महापौर रेनू बाला गुप्ता ने दून इंटरनेशनल स्कूल करनाल के हरे भरे प्रांगण, यहां के बच्चों के अनुशासन और एक बेहतरीन आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। उन्होंने आगे कहा की भारत की युवा पीढ़ी अपने प्रतिभा और शिक्षा के स्तर के बल पर आज विश्व भर में अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर रही है, जिसके लिए शिक्षक समुदाय का विशेष आभार है। उन्होंने दून स्कूल निदेशक कुलजिंदर मोहन सिंह बाठ के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा की उनका अपने स्कूल के माध्यम से प्रयास रहा है कि बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन को ऊंचा उठाया जा सके। करनाल के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी ने भी दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रयासों की प्रशंसा की और वहां आए प्रतिभागी बच्चों की प्रतिभा प्रदर्शन को अदभुद व अद्वितीय बताया। दून स्कूलों के प्रबंध निदेशक कुलजिंदर मोहन सिंह बाठ ने अपने संबोधन में करनाल भर से आए विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी विद्यार्थियों ,शिक्षक गण मुख्यअतिथि रेणु बाला गुप्ता का विशेष आभार जताया व बड़ी संख्या में आए अभिभावकों और शिक्षकगण का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि इक्सवी सदी भारत नए भारत की युवा पीढ़ी की सदी है और भारत के बच्चों का प्रतिभा प्रदर्शन, उनका आत्मविश्वास व उनकी शैक्षिक योग्यताएं उन्हें विश्व में ऊंचा स्थान प्रदान करती हैं। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और जो विद्यार्थी पुरस्कार नहीं प्राप्त कर पाए उसके लिए और बेहतर प्रयास करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। कार्यक्रम में बार-बार करतल ध्वनि और तालिया की गूंज बच्चों के चेहरों पर दमकता हुआ प्रसन्नता का भाव और मंच पर एक के बाद एक अति सुंदर व विशिष्ट प्रस्तुतियों ने इस कार्यक्रम को अति विशेष बना दिया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण व राष्ट्रीय गान के गायन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका श्री शैलेंद्र जैन ,डांस टीचर सैम ओबेरॉय और कुमार लविश द्वारा निभाई गई। मंच संचालन अत्यंत प्रभावी ढंग से दून स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका गीतांजलि गिरधर, डिंपल दीनदयाल द्वारा किया गया और स्वर्ण कौर पूनम झाम, हरप्रीत, सुभद्रा, आरती, प्रियंका, मनप्रीत, रजनी, कुसुम, सविता,मनीषा, अनु, निशा, गुरप्रीत, प्रीत कौर,अनु बब्बर , सन्नी, मोंटी मनप्रीत, रोहित, गौरव और मनु इत्यादि का योगदान सराहनीय रहा।