The News15

आसनसोल के रक्तवीर शिवम भगत को अंतरराष्ट्रीय सम्मान

Spread the love

 संजीत मोदी

आसनसोल : रक्तदाता किसी देवदूत से कम नहीं होते, जो अपने बहुमूल्य रक्त को दान कर किसी को जीवन देते हैं। आसनसोल के गौरव, ‘रक्तवीर शिवम भगत’, को भारत के विभिन्न राज्यों में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है। वर्तमान में देश रक्त की कमी से जूझ रहा है, और ऐसे में शिवम भगत जैसे युवाओं की अटूट देशभक्ति और सेवा भावना से हजारों लोगों को रक्तदान कर नया जीवन प्रदान किया जा रहा है।
शिवम भगत की सामाजिक संस्था, महादेव सेवा फाउंडेशन, को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र दुद्धी में प्रगति फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान देश के रक्तवीरों को नि:स्वार्थ सेवा भाव के लिए दिया गया। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से कई रक्तवीर शामिल हुए।
सम्मान ग्रहण करते हुए महादेव सेवा फाउंडेशन के संस्थापक शिवम भगत ने बताया कि उनकी संस्था हमेशा जरूरतमंदों को नि:स्वार्थ भाव से सहयोग करती है। रोगी के परिवार के संपर्क करने पर उन्हें हर संभव मदद कर उनके चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया जाता है। यह सम्मान आसनसोल वासियों और महादेव सेवा फाउंडेशन के सभी सदस्यों को समर्पित है।