The News15

स्वेक्षा से अतिक्रमण हटाने का निर्देश

Spread the love

मोतिहारी। मोतिझील के किनारे नये सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य में बाधक बने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है। साथ ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण स्वेक्षा से हटा लेने का निर्देश दिया है। अगर स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो जुर्माना वसूलने के साथ अतिक्रमण बल पूर्वक हटाया जाएगा। इस संबंध में बताया गया है कि मौजा-बेलबनवा, थाना नं0-167 एवं मौजा म्यूनिसिपिल्टी, थाना नं0-122 में नए सड़क एवं सड़क से मिलने वाली पुरानी लिंक सड़क का पैमाइस कराया गया। पैमाइस के बाद मौजा म्यूनिसिपिल्टी में सम्पर्क पथ खेसरा सं0-974, 975, 976 एवं 977 की भूमि के अतिक्रमणकारियों (1) राजेश्वर प्रसाद सिंह, पिता सुर्य प्रसाद सिंह, (2) संजीव कुमार सिंह, पिता स्व जगत नारायण सिंह तथा सम्पर्क पथ के खेसरा सं0-1191, 1192, 1193 के भूमि के अतिक्रमणकारियों (1) विद्यावती देवी, पति अशोक कुमार सिंह, (2) उषा देवी, पति रत्नेश्वर कुमार, (3) प्रमोद प्रसाद गुप्ता, (4) योगेन्द्र किशोर, पिता स्व० जनक प्रसाद, (5) सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता, पिता स्व० रामचन्द्र प्रसाद, (6) सुमन कुमार, पिता स्व० जनक प्रसाद, (7) सुयश कुमार, पिता सुबोध कुमार सिन्हा, (8) हरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पिता स्व० जयकिशोर प्रसाद, (9) राजन कुमार, (10) प्रमोद गुप्ता, पिता स्व० लालजी प्रसाद गुप्ता, (11) प्रमोद केसरी के साथ ही मौजा बेलबनवा, थाना नं0-167 अंतर्गत मोतिझील के खेसरा सं0-859 के अतिक्रमणकारियों-(1) नन्दलाल राय, पिता देवराज राय, (2) संजीव कुमार सिंह, पिता स्व० जगतनारायण सिंह, (3) निलेश रंजन व मनिष रंजन, पिता स्व० नागेन्द्र प्रसाद, (4) सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता, पिता स्व० रामचन्द्र प्रसाद, (5) सुमन कुमार, पिता जनक प्रसाद, (6) शैलेन्द्र शरण उर्फ शेठ जी, (7) दिपक जायसवाल (8) शैलेन्द्र चौधरी, पित्रा भारत भूषण चौधरी वगैरह (9) अनील कुमार साह, पिता मथुरा साह, (10) उत्कर्ष राज, पिता स्व० रामकुमार श्रीवास्तव को अतिक्रमण खाली कराने के लिए अंचलाधिकारी, सदर मोतिहारी के द्वारा द्वितीय नोटिस का तामिला कराया जा चुका है। निर्धारित समयावधि में अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं खाली किया जाता है, तो जिला प्रशासन बल पूर्वक अतिक्रमण खाली करायेगी तथा अतिक्रमणकारियों से नियमानुसार दण्ड की भी वसूली करेंगी।