The News15

दारोगा जी बंधक बन गए!

Spread the love

 बांका में अपराधियों ने कर दिया पुलिस के साथ बड़ा कांड,  खुलासे के बाद हड़कंप

बांका। बिहार के बांका जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां पुलिस ने छापेमारी कर दो देसी मास्केट, एक एयर गन, तीन जिंदा कारतूस और 7 खोखा बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के परसा बनियाचक बहियार में कुछ अपराधी हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं। सूचना मिलने पर धनकुंड थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को दी।
उसके बाद थानाध्यक्ष ने एक टीम बनाकर घटनास्थल पर छापेमारी शुरू कर दी। उसी दौरान अपराधियों ने दारोगा सहित अन्य पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया। पूछताछ के दौरान अपराधियों को पता चला कि पुलिस वाला धनकुंड थाना का दारोगा छोटू कुमार है। उसके बाद अपराधी हथियार छोड़कर भाग निकले।
उससे पूर्व अपराधियों ने ने धनकुंड थानाध्यक्ष के साथ हाथापाई और मारपीट करते हुए उनका सरकारी पिस्टल छिनने का भी प्रयास किया। लेकिन अपराधी सफल नहीं हो सके। अपराधी कई छोटे और बड़े हथियार से लैस थे। पुलिस की दबिश के बाद सभी भागने लगे। उसके बाद सूचना मिलते ही धौरेया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार भी पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों थानों की पुलिस देखकर सभी अपराधी अपना हथियार फेंक कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक सभी अपराधी अपने साथ कुछ हथियार लेकर भी भाग गए हैं। मामले में धनकुंड थानाध्यक्ष के लिखित आवेदन पर धोरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी में खड़ौंधा जोठा पंचायत की मुखिया निभा देवी के पुत्र जितेंद्र भारती उर्फ जीतू, जोठा गांव निवासी डब्लू चौधरी, प्रशांत सिंह, बबलू सिंह, सिट्टु चौधरी, राहुल कुमार, सोनू चौधरी समेत पांच अज्ञात को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
उधर घटना की सूचना मिलने पर बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, रजौन सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार समेत बाराहाट, पंजवारा और नवादा थाना के थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने नामजद आरोपियों के घर पर भी छापामारी की। लेकिन सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए थे। पूरे मामले में एसडीपीओ बौंसी ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।