मोतिहारी । एसपी के निर्देश पर पुलिस ने निगरानी विभाग के एक दरोगा को गिरफ्तार किया है। दरोगा पर गोली चलाकर रंगदारी मांगने और जमीन हड़पने का आरोप है। गिरफ्तार दरोगा का नाम रामबहादुर प्रसाद कुशवाहा है, जो पटना में निगरानी विभाग में पोस्टेड है। इनकी गिरफ्तारी पीपरा थाना पुलिस ने न्यायालय के वारंट के आधार पर की है।
आरोप है कि दरोगा रामबहादुर प्रसाद कुशवाहा पुलिस का रौब दिखाकर न्यायालय के आदेश के बाद भी दो वर्षों से फरार चल रहे थे। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पीपरा थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि एसपी स्वर्ण प्रभात अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त हैं। जिला में भ्रष्टाचार में शामिल, घटनाओ के उद्भेदन में शिथिलता बरतने, शराब के विरुद्ध कार्रवाई नही करने वाले थानेदार के विरुद्ध जांच टीम बैठने का निर्देश दिया है।
गोली चलाने, रंगदारी मांगने एवं जमीन हड़पने के आरोपी दारोगा गिरफ्तार
![](https://www.thenews15.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-5.57.48-PM-1024x473.jpeg)