छतरपुर में बोरवेल में गिरी मासूम को सुरक्षित निकाला गया

0
195
मासूम को सुरक्षित निकाला गया
Spread the love

छतरपुर| मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खेत के बीच खोदे गए बोरवेल के गड्ढे में गिरी डेढ़ साल की दिव्यांशी को लगभग 11 घंटे तक चले राहत और बचाव कार्य के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, नौगांव थाना क्षेत्र के दौनी गांव में गुरुवार की दोपहर को एक मासूम बच्ची के खेत के सूखे पड़े बोरवेल में गिर गई थी। यह हादसा तब हुआ जब दिव्यांशी नाम की बालिका अपनी मां रामसखी कुशवाहा और दो बहनों के साथ खेत पर थी । रामसखी खेत में पानी लगा रही थी तभी दिव्यांशी खेलते खेलते सूखे बोरवेल के गडढे में जा गिरी। इसकी सूचना जैसे ही गांव वालों और प्रशासन को मिली तो राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

बताया गया है कि बच्ची लगभग 13 फुट की गहराई पर फंसी थी, और लगातार रो रही थी। राहत और बचाव कार्य में लगे दलों ने बोरवेल के समानान्तर लगभग 10 फुट की दूरी पर जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदा, उसके बाद सुरंग बनाई गई और बच्ची को सुरक्षित निकला लिया गया। यह अभियान लगभग 11 घंटे चला। इस राहत और बचाव कार्य के दौरान कई बार दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा , क्योंकि बीच-बीच में मिटटी धंसकने लगती थी।

पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया है कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य है और उसे किसी तरह की चोट भी नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here