Site icon

मुजफ्फरपुर में तीसरे बड़े औद्योगिक क्षेत्र की पहल

 800 एकड़ भूमि का प्रस्ताव भेजा गया

मुजफ्फरपुर। जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने जिले में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने पटना-बेतिया निर्माणाधीन फोरलेन के पास 800 एकड़ भूमि को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार कर उद्योग विभाग को भेजा है। यह क्षेत्र बियाडा के माध्यम से विकसित किया जाएगा।

मोतीपुर और बेला के बाद मुजफ्फरपुर में यह तीसरा बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होगा। चिह्नित भूमि पारू अंचल के चतुरपट्टी, चैनपुर चिहुंटाहा और भोजपट्टी मौजों में स्थित है। जिलाधिकारी ने लैंड बैंक के तहत मानक के अनुरूप जमीन का चयन कर इसका नजरी नक्शा भी प्रस्तुत किया है।

इस औद्योगिक पार्क को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा, जिसमें उद्योगों के लिए भूमि, पानी, बिजली, सड़क, संचार, और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था होगी। पटना-बेतिया हाईवे और हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन के नजदीक होने के कारण यह स्थान उद्योगों के लिए बेहद आकर्षक रहेगा।

Exit mobile version