खरौनाडीह जवाहर नवोदय विद्यालय में होगा आधारभूत संरचनाओं का विस्तार

0
6
Spread the love

 जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

मुजफ्फरपुर। जिले के विद्यालयों के कुशल प्रबंधन और आधारभूत संरचनाओं के विस्तार को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन लगातार प्रभावी कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में कुढ़नी प्रखंड के खरौनाडीह स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के समुचित विकास के लिए समाहरणालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने दिए बड़े निर्देश:

जिलाधिकारी ने हाल ही में विद्यालय का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से फीडबैक लिया था। इसके आधार पर उन्होंने विद्यालय में बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए बुनियादी सुविधाओं का विस्तार आवश्यक है।

मुजफ्फरपुर प्रशासन की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here