मोतिहारी। राजनदत्त।
पूर्वी चंपारण भाजपा के द्वारा आज गोविंदगंज विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का तीसरा कार्यकाल राष्ट्र की राजनीति और विकास पथ में परिवर्तन के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है।
उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक, वक्फ संशोधन विधेयक, एक राष्ट्र एक सब्सक्रिप्शन, आयकर छूट सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने से करदाताओं को राहत जैसे कई निर्णय राजनीतिक और सामाजिक विमर्श की गतिशीलता को बदलने की क्षमता रखते हैं।
श्री सिंह ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में एनडीए की निर्णायक जीत ने पुनः स्थापित कर दिया है, कि भारतीय मतदाता नकारात्मक एवं भ्रम फैलाने वाले को स्वीकार नहीं करेगा। उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत ने साबित किया है कि लोगों की पहली प्राथमिकता विकास ही है। सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी सहित बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply