The News15

भारतीय टाइगर्स ऑस्ट्रेलियन कंगारुओं पर पड़े भारी, T20 सीरीज 2-1 से जीती

Spread the love

Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad में कल की रात रहीं Virat Kohli, Surya Kumar Yadav और Axar Patel के नाम रहा। इन तीनों के कमाल के प्रदर्शन की वजह से टीम India ने आखिरी और निर्णायक मुकाबले में Australia को 6 विकेट से हराकर T20 सीरीज 2-1 से जीती।

Team Australia

भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma ने टॉस जीतते हुए फील्डिंग करने का निर्णय लिया और उनका यह निर्णय कारगर साबित हुआ। Australia की तरफ से उनके ओपनिंग बल्लेबाज Cameron Green और कप्तान Aron Finch बल्लेबाजी करने उतरे। आते ही Cameron Green ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी चालू करी और भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़ते दिख रहे थे लेकिन चौथे ओवर में Axar Patel ने  Aron Finch (7 रन) की विकेट ली जिससे Cameron Green धीमे हो गए और पारी को संभालने लगे लेकिन अर्ध शतक बनाते ही ये भी अपना विकेट गवा बैठे। उनका विकेट Bhuneshvar Kumar ने लिया।

 

ये भी पढ़े:Deepti Sharma के रनआउट करने को लेकर छिड़ा विवाद जानिए पूरा मामला?

यहां से आस्ट्रेलिया की पारी लड़खाती हुई नजर आई। फिर आगे Tim David (54 रन) ने पारी को थोड़ा संभाला और इनके अर्धशतक की बदौलत Australia  ने 186 रन बनाए। Josh Inglis और Daniel Sams ने भी अपना योगदान दिया।

tim david pics

भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए किसी बल्लेबाज को देर तक क्रीज पर नहीं टिक ने दिया। Axar Patel ने 4 ओवर में 33 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए। सबसे अहम विकेट जो कि Mathew Wade को आउट किया। Yuzvendra Chahal और Harshal Patel को भी 1-1 विकेट मिला।

axar patel pics

 Team India

चेस करने के लिए भारत की सलामी जोड़ी Rohit Sharma (17 रन) और KL Rahul(1 रन) ओपनिंग करने उतरे। लेकिन दोनों भारतीय ओपनर्स का बल्ला कल शांत रहा। KL Rahul को Daniel Sams ने चकमा देकर कैच आउट कराया और Hitman Rohit Sharma हिट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। इनका विकेट Pat Cummins ने लिया।

kl rahul and rohit sharma pics

इसके बाद क्रीज पर रहे कल रात के दोनों हीरो Virat Kohli और Suryakumar Yadav जिन्होंने पारी को बहुत ही आसान बनाते हुए ताबड़तोड़ छक्के लगाए और अच्छी पार्टनरशिप करी साथ ही दोनों ने अर्धशतक लगाए। Virat Kohli ने 63 रन बनाए और Suryakumar Yadav ने 69 रन बनाए दोनों की पारी एक मैच विनिंग पारी थी। Surya का विकेट Jos Hazelwood ने लिया और Virat Kohli को Daniel Sams ने पवेलियन भेजा।

virat kohli and suryakumar yadav pics

Virat Kohli के आउट होने के बाद Hardik Pandya 25 रन बनाते हुए नाबाद रहे और मैच जिताया। Team India की यह जीत बहुत जरुरी थी। इस जीत से भारतीय टीम को काफी हौसला मिलेगा।

Man Of The Match and Man Of The Series

हालांकि इस मैच की जीत में Axar Patel, Suryakumar Yadav और Virat Kohli तीनों का ही अहम योगदान रहा लेकिन मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे Suryakumar Yadav जिन्होंने  महज 36 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 5 चौके लगाए उनका स्ट्राइक रेट भी कमाल का रहा जो कि 191.67 रहा।

Player Of The Series के दावेदार बने Axar Patel जिन्होंने पहले Match में 3, दूसरे Match में 2 और कल यानी सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भी 3 विकेट चटकाए।

-Harsh Pathak