The News15

भारतीय सोशलिस्ट मंच ने उठाया देश में भाईचारा कायम करने का बीड़ा 

Spread the love

मुरादाबाद में आयोजित सदभावना सम्मेलन में लिया गया निर्णय, गांव गांव और शहर-शहर जाकर किया जायेगा जनसम्पर्क, समाजवाद की स्थापना के लिए हर स्तर पर किया जाएगा गैर बराबरी का विरोध

द न्यूज 15 
मुरादाबाद। भारतीय सोशलिस्ट मंच ने देश में भाईचारा स्थापित करने का बीड़ा उठाया है। यह निर्णय भारतीय सोशलिस्ट मंच के तत्वाधान में रामपुर दोराहा पर आयोजित सदभावना सम्मेलन में लिया गया। सदभावना सम्मेलन में वक्ताओं ने जाति धर्म की राजनीति से बाहर निकलकर भाईचारे पर जोर दिया। सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया गया कि देश में राजनीतिक दल जो नफरत का माहौल पैदा कर जो राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं उसे प्रति लोगों को सचेत किया जाए। तथाकथित समाजवादियों पर निशाना साधते हुए जमीनी स्तर पर काम करने की बात कही गई। दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने में सुधार करने की बात की गई। सम्मेलन में युवाओं ने आगे बढ़कर देश और समाज के लिए काम करने की बात कही।
सदभावना सम्मेलन में सभी साथियों ने एक जुट होकर मंच के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। सम्मलेन में सहभोज का भी आयोजन किया, जिसे स्वम् मंच के साथियों ने अपने हाथ से तैयार किया। सम्मलेन में मुख रूप से  मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य कुमार, प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत, महसचिव डॉ. राम लखन गुर्जर,  उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष देवेंद्र अवाना, उपाध्यक्ष गुलफाम तोमर, गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष देवेंद्र अवाना, नौशाद साहब, शाहिद हुसैन, सुरेश चौधरी, कल्लू सिंह, मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह, सलीम मलिक, उपाध्यक्ष मोरध्वज यादव,  डा. रमाकांत  ठाकुर रत्न लाल लोधी, एड. रहीस चौधरी, , धीरज जिंदल एड.  डा. सलाम, आफताब आलम, कासिम,अली,  बिलाल, डा. नजाकत अली, अब्दुल रहमान एडवोकेट , अरशान मास्टर , मुशाहिद, ठाकुर महेश कुमार,  एडवोकेट कपिल, हजबुरह्मान, जीशान पाशा, रहीश सिद्दीकी, वीर सिंह यादव,  नईम भाई, रिजवान अहमद आदि मौजूद थे।