मुरादाबाद में आयोजित सदभावना सम्मेलन में लिया गया निर्णय, गांव गांव और शहर-शहर जाकर किया जायेगा जनसम्पर्क, समाजवाद की स्थापना के लिए हर स्तर पर किया जाएगा गैर बराबरी का विरोध
मुरादाबाद। भारतीय सोशलिस्ट मंच ने देश में भाईचारा स्थापित करने का बीड़ा उठाया है। यह निर्णय भारतीय सोशलिस्ट मंच के तत्वाधान में रामपुर दोराहा पर आयोजित सदभावना सम्मेलन में लिया गया। सदभावना सम्मेलन में वक्ताओं ने जाति धर्म की राजनीति से बाहर निकलकर भाईचारे पर जोर दिया। सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया गया कि देश में राजनीतिक दल जो नफरत का माहौल पैदा कर जो राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं उसे प्रति लोगों को सचेत किया जाए। तथाकथित समाजवादियों पर निशाना साधते हुए जमीनी स्तर पर काम करने की बात कही गई। दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने में सुधार करने की बात की गई। सम्मेलन में युवाओं ने आगे बढ़कर देश और समाज के लिए काम करने की बात कही।
![](https://thenews15.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-28-at-9.09.26-AM-1-169x300.jpeg)