Muradabad News : बिलकिस बानो मामले में भारतीय सोशलिस्ट मंच राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

0
193
Spread the love

मुरादाबाद। भारतीय सोशलिस्ट मंच के तत्वाधान में बिलकिस बानो के प्रकरण में एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया। ज्ञापन में 11 दोषियों को गुजरात सरकार द्वारा छोड़े जाने का विरोध किया गाय। ज्ञापन देने वालों में सर्व श्री ओपी सागर जसपाल सिंह डॉ नजाकत डिंपल सागर कल्लू सिंह असलम पंचायती चौधरी सुरेश शाहिद हुसैन जैन पाल चौधरी जीत सिंह कासिम मलिक नरेंद्र सैनी अरबाज खान जरीब सलमानी अनवर अली डॉक्टर सलाम रिजवान प्रताप बाबर ठाकुर दास तोमर आदित्य कुमार सलीम मलिक और श्रीमती गीता गोयल महिला साथियों के साथ ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here