Indian Politics : PM के बयान पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा – बीजेपी और विपक्ष करे अपने परिवारों की सूची जारी

0
165
Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा। मोदी दरा दिये गये बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि बीजेपी और विपक्षी दल अपने परिवारों की सूची जारी करें। अखिलेश के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट्स किये। स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने का कि भारत के कुछ उद्योगपति बहुत ऊंचाई पर पहुंच गये होंेगे लेकिन भुखमरी जैसी समस्या ने हमारा पीछा नहीं छोड़ा है। पीएम द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर दिेय गये बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि भारत ही नहीं दुनिया की हर समस्या भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करती हैं, विपक्ष भी इमसें अपनी भूमिका निभा रहा है। बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बैंकों से पैसा लेकर सबसे ज्यादा लोग इन्हीं की सरकार में भागे हैं।

अखिलेश यादव ने परिवारवाद को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झगड़ा बड़े परिवारों का है। एक ओर समाजवादी पार्टी परिवार हैं, जो लोकतंत्र को बचाने का काम कर रहे हैं। एक तरफ वो लोग हंै जिन्होंने बहुत दिनों तक भारत का झंडा नहीं लगाया था। इसके साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपने परिवार की चिंता करनी चाहिए। उनकी पार्टी में कितने परिवार हैं, जो अपने परिवारों की सूची जारी करें और विपक्ष भी अपने परिवारों की सूची जारी करेगा।

राजेश कुमार सिंह ने नाम के एक ट्वीटर यूजर सवाल करते हैं कि बीजेपी में तो परिवारवाद ही ही लेकिन आप अपना बताइये। मुलायम सिंह यादव के बाद आपको ही क्यों मुख्यमंत्री बनाया गया ? विपिन तिवारी नाम के एक यूजर ने लिखा इनको भी पता है कि परिवारवाद की वजह से ही यह मुख्यमंत्री बने थे लेकिन फिर भी अपने आपको बचा रहे हैं। नरेन्द्र सिंह नाम के एक यूजर कमेंट् करते हैं। जब सभी पार्टियों की लिस्ट आएगी तो सबसे शीर्ष पर आपकी ही पार्टी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here