Indian Politics : कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर अपनी ही सरकार पर भड़के वरुण गांधी, बोले क्या-सुरक्षित जिंदगी की अपेक्षा हर भारतीय का अधिकार नहीं ?

0
225

नई दिल्ली। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। वरुण गांधी ने एक ट्वीट कर कश्मीरी पंडितों का मुद्दा उठाया है। पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में एक खबर शेयर की है। वरुण गांधी ने लिखा है कि क्या एक सुरक्षित एवं बेहतर जीवन की अपेक्षा हर भारतीय नागरिक का अधिकार नहीं है ? वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में सवाल किया, घाटी में राहुल भट्ट की निर्मत हत्या के बाद से चल रहे कश्मीरी पंडितों के आंदोलन को अब 90 दिन बीत चुके हैं। पंडितों की पीड़ा एवं वेदना समझे बिना उनकी मांगों को अनसुना कर उनका वेतन तक रोक दिया गया है। क्या एक सुरक्षित एवं बेहतर जीवन की अपेक्षा हर भारतीय नागरिक का अधिकार नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here