Indian Politics : देश और समाज को राजनीति सीखा रहे मनी लांड्रिंग के दो आरोपी 

सुकेश चंद्रशेखर की दूसरी चिट्ठी पर भड़के मनीष सिसोदिया 

गजब स्थिति है देश के नेताओं की जिस राजनीति में सच्चे आदमी को भी झुूठा बना दिया जाता है। उस राजनीति में एक ठग की बात पर विश्वास किया जा रहा है। मनी लांड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर १० करोड़ मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले में जब सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी विनय सक्सेना को दूसरी चिट्ठी लिखी और इस मामले पर बीजेपी नेताओं के आम आदमी पार्टी को घेरने पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है। दिलचस्प बात यह है कि मनीष सिसोदिया पर भी मनी लांड्रिंग का मामला चल रहा है।
दरअसल मनी लांड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना को दूसरी चिट्ठी लिखी है। अपने वकील और मीडिया के नाम जारी इस लेटर में सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है। इसके साथ ही सुकेश ने आरोप लगाया है कि पहली चिट्ठी सार्वजनिक होने की वजह से जेल के डीजी और मंत्री सत्येंद्र जैन ने उसे लगतार धमकी दे रहे हैं।
सुकेश की चिट्ठी के जवाब में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, एमसीडी और गुजरात में बुरी तरह स हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ मे बंद एक ठग से डील की है। वो रोज केजरीवाल के खिलाफ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में बीजेपी उसके केस में उसे मदद करेगी। मैंने सुना है कि अगले हफ्ते उसे नड्डा जी बीजेपी में शामिल कराएंगे।
जेल में मिल रही धमकी ज् कॉमनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि दिल्ली के उप राज्यपाल से मिली शिकायत के सार्वजनिक होने के बाद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व तिहाड़ डीजी मुझे धमकी दे रहे हैं। सुकेश चंद्रशेकर ने पत्र में लिखा है कि केजरीवाल जी आपने मुझे सीटों के बदले में पार्टी को ५०० करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए 20-30 लोगों को लाने के लिए क्यों मजबूर किया। इस बात की पुष्टि उसके वकील ने भी की है। इसी के साथ सुकेश ने चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि अगर वह देश का सबसे बड़ा ठग है तो उसे राज्यसभा का सीट देने का ऑफर आपने क्यों दिया ? आपने मुझसे 50 करोड़ रुपये क्यों लिये ? यही नहीं सुकेश ने आप नेता सत्यंेद्र जैन पर 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने का भी आरोप लगाया है।
सत्येंद्र जैन पर लगाये आरोप ज्इससे पहले 7 अक्टूबर को दिल्ली के एलजी के नाम लिखी गई एक चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने सत्येंद्र जैन पर कई बड़े आरोप लगाये थे। उसने अपने लेटर में लिखा था कि वह जैन को २०१५ से जानता है। सुकेश ने दावा किया कि उसे आप में अहम जिम्मेदारी देन और दक्षिण में बड़े पद के आफर का आश्वासन मिला था। राज्यसभा में भेजने के लिए मदद का भरोसे के बाद उसने आप को ५० करोड़ रुपये का दान दिया था।

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *