Site icon The News15

बांग्लादेश को हराकर भारत पंहुचा सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया से होगी जुंग : WORD CUP UNDER 19

बांग्लादेश पर भारत की जीत

द न्यूज़ 15
नई दिल्ली। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और बांग्लादेश को 111 रनों पर ही समेट दिया। भारत की ओर से रवि कुमार ने तीन जबकि विकी ओस्तवाल ने दो विकेट लिए। जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में पांच विकेट पर 117 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से अंगऋषि रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रनों का योगदान दिया। रवि कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच 2 फरवरी को खेला जाना है।

Exit mobile version