Site icon

India Lockdown : 2020 के लॉकडाउन के पीछे सरकार की रणनीति या जल्दबाजी?

दो साल पहले दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सबसे कठोर लॉकडाउन लगाया गया, लॉकडाउन ने लोगों की जिंदगी के रहन सहन को बदल दिया, लोगो के पेट निकलने के अलावा, देश की अर्थव्यवस्था, शिक्षा, रोजगार इन सभी को लॉकडाउन ने प्रभावित किया, इसके पहले भारत ने ऐसा लॉकडाउन नही देखा था, भारत से अधिक मामले रखने वाले चीन ने भी संपूर्ण लॉकडाउन नही लगाया था, ऐसे में लोगो नें सवाल उठाए कि आखिर पूरे देशभर में लॉकडाउन लगाने के पहले संस्थाओ ने क्या तैयारिंया की थी, किससे सलाह मशवरा किया गया था? इस वीडियों में हम जानेंगे कि किस प्रकार संस्थाओं ने बिना किसी पूर्व बैठक और रणनीति के इतना बड़ा फैसला लिया जिससे भारत का हर नागरिक प्रभावित हुआ, किन धाराओं का प्रयोग कर संस्थाओं ने RTI के दायरे से बचने के प्रयास किये।

Exit mobile version