Site icon

 भारत ने की इजरायली राजनयिकों की हत्या की निंदा, इजरायल ने जताया भारत का आभार 

नई दिल्ली/वाशिंगटन। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या पर भारत ने कड़ी निंदा व्यक्त की है। इस पर इजरायल ने भारत का आभार व्यक्त किया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि वाशिंगटन डीसी में इजरायली राजनयिकों की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवारों और सहकर्मियों के साथ हैं। अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।”

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले पर गहरा दुख जताया और इसे यहूदी विरोधी भावना से प्रेरित बताया। उन्होंने भारत के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, “धन्यवाद, प्रिय मित्र।” नेतन्याहू ने आगे कहा कि इस तरह की हिंसा का मुकाबला करना आवश्यक है।

यह घटना यहूदी संग्रहालय के पास हुई, जहां हमलावर ने गोलीबारी के बाद फिलिस्तीन के नारे लगाए। भारत और इजरायल दोनों ने इस आतंकवादी कृत्य की भर्त्सना की और अपराधियों को सजा देने की मांग की।

Exit mobile version